200+ Broken Heart Quotes In Hindi | ब्रोकन हार्ट कोट्स हिंदी में

Broken Heart Quotes In Hindi | नमस्कार दोस्तों जिंदगी में जब हमें किसी से सच्चा प्यार हो जाता है और हम उसे जब बेइंतहा प्यार करने लगते हैं उस रिलेशन को हद से ज्यादा अहमियत दे देते हैं किसी कारण जब रिलेशन टूटता है तो दिल भी टूट जाता है और वह इंसान अकेला हो जाता है

ऐसे ही प्यार करने वाले लोगों के लिए आज हम hindinow.org लाए हैं quotes on broken heart in hindi, pain broken heart quotes in hindi, sad broken heart quotes in hindi, broken heart very heart touching sad quotes in hindi, ब्रोकन हार्ट कोट्स हिंदी में हमें उम्मीद है इन्हें पढ़कर आपके दिल को सुकून मिलेगा जिन्हें आप इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक पर साझा कर सकते हो

Broken Heart Quotes In Hindi

Broken Heart Quotes In Hindi (4)

खामोशियां बेवजह नहीं होती कुछ
दर्द इंसान की आवाज छीन लेते है.”

Broken Heart Quotes In Hindi (3)

कोई इतना बेदर्द कैसे बन जाए की
किसी की तड़प पर किसी को तरस ही ना आए..!!

broken heart motivational quotes in hindi

Broken Heart Quotes In Hindi (2)

ये जो हम खुश दिखाई देते हैं ना
हमारा हुनर है हकीकत नहीं

Broken Heart Quotes In Hindi (1)

दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया
खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया

husband wife broken heart quotes in hindi

Broken Heart Quotes In Hindi

तुमसे प्यार करने की हमने ये सजा पाई है
दिल में बेइंतहा दर्द और लम्बी जुदाई है.

Broken Heart Quotes In Hindi (9)

जो लोग दर्द को समझते हैं !
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.

goodbye broken heart quotes in hindi

Broken Heart Quotes In Hindi (8)

डूब जाते हे उम्मीदों के सभी जहाज,
कौन कहता है ऑसू जरा सा पानी है

Broken Heart Quotes In Hindi (7)

जब बदलना ही था,
तो फिर मुझे चाहा ही क्यूँ

quotes for broken heart in hindi

Broken Heart Quotes In Hindi (6)

तुम्हारे पास कम से कम तुम तो हो
हमारे पास तो अब हम भी नही हैं

Broken Heart Quotes In Hindi (5)

तुम मोहब्बत की बात करते हो
आजकल के लोग रिप्लाई भी
शक्ल देखकर करते हैं।

broken heart quotes in hindi for boyfriend

Broken Heart Quotes In Hindi (14)

बेरहम मोहब्बत ने दिल तोड़के हमारा हमें अधमरा कर दिया,
वरना हमको भी लोग महफिलों की शान कहा करते थे।

Broken Heart Quotes In Hindi (13)

मैंने देखा है टूटा हुआ आदमी
अकेला ही रहना पसंद करता है।

depression pain broken heart quotes in hindi

Broken Heart Quotes In Hindi (12)

वो मेरी सोच में बसी हुई है और
सोच को बदलने में वक्त लगता है।

Broken Heart Quotes In Hindi (11)

रोज़ तेरे बगैर चलने की कोशिश करता हूँ,
पर जब ठोकर लगती है तो तेरा ही हाथ ढूँढता हूँ..

broken heart images with quotes free download in hindi
Broken Heart Quotes In Hindi (10)

रखा करो नज़दीकियां, जिंदगी का भरोसा नहीं
फिर कहोगे चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं…

Broken Heart Quotes In Hindi (19)

ए-दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है !

broken heart quotes in hindi for girlfriend

Broken Heart Quotes In Hindi (18)

“मर गए हम मगर खुली रही आँखे
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं। “

Broken Heart Quotes In Hindi (17)

मोहब्बत में तेरे जब से टूटे हैं हम,
सच कहते हैं सनम टुकड़ों टुकड़ों में
बिखर के जुड़े है हम |

true love broken heart quotes in hindi

Broken Heart Quotes In Hindi (16)

अभी खुआहीशों की शाम बीती नहीं
और आजमाइशों का दौर चला आया

Broken Heart Quotes In Hindi (15)

कहते साफ साफ है
लोगों के लिए होगा चांद दूसरा कोई
हमारे चांद तो आप है

broken heart quotes for him in hindi

Broken Heart Quotes In Hindi (24)

जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में

Broken Heart Quotes In Hindi (23)

दिल टूटने की अब आदत सी हो गयी है,
आंसू बहाने में ही अब राहत-सी हो गयी है।

broken heart quotes in hindi 2 line

Broken Heart Quotes In Hindi (22)

दिन भर लिए फिरता हूँ यादों को तेरी
रातों को तेरे ख्यालात सोने नही देते।

Broken Heart Quotes In Hindi (21)

सुकून तो मिला होगा ना तुम्हें
लो-आज़ हम बर्बाद बैठे हैं !

broken heart quotes in hindi language

Broken Heart Quotes In Hindi (20)

कुछ लोग इतना अच्छा दिल तोड़ते हैं
कि बिल्कुल भी दर्द नहीं होता…!!

Broken Heart Quotes In Hindi (30)

आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.

brother broken heart quotes in hindi

Broken Heart Quotes In Hindi (29)

हैरान हूँ मैं खुद अपने सब्र का पैमाना देखकर,
उसने याद नहीं किया और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा..

Broken Heart Quotes In Hindi (28)

उसने मेरी एक गलती की सजा
देना तो सही समझा पर वह मेरा
उम्र भर का प्यार नहीं देख पाई..!!

broken heart attitude quotes in hindi

Broken Heart Quotes In Hindi (27)

हर तरफ ढूँढा उसे,
अब तो कदमों ने भी हार मान लिया!!

Broken Heart Quotes In Hindi (26)

जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो उधर इधर दिल टूट जाता है !

Broken Heart Quotes In Hindi (25)

मैं उस तकदीर का बेहद पसंदीदा खिलौना हूँ।
जो रोज जोड़ती है, मुझे फिर से तोड़ने के लिए

हमारी आज की पोस्ट ब्रोकन हार्ट कोट्स हिंदी में आपको कैसी लगी अपने विचार हमें साझा करें हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top