Alone Quotes In Hindi | नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं अकेलेपन के बहुत कारण होते हैं लेकिन अकेलेपन को प्यार से जोड़ा जाता है जब प्रेमी एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और किसी कारण से जब एक दूसरे से अलग हो जाते हैं तो उन्हें अकेलेपन का एहसास होता है और वह बहुत दुखी रहने लगते हैं और एक दूसरे को याद करते करते इमोशनल हो जाते हैं जिस शख्स से एक पल अलग नहीं रह सकते और उससे जिंदगी भर अलग हो जाए तो उस अकेलेपन का एहसास उस इंसान के अलावा किसी और को नहीं हो सकता
इसीलिए दोस्तों आपके अकेलेपन को सहारा देने के लिए आज हम आपके लिए लाए हैं feeling alone quotes in hindi, alone life quotes in hindi, alone attitude quotes in hindi, alone motivational quotes in hindi, alone but happy quotes in hindi अलोन कोट्स हिंदी में इन्हें आप अपने प्यार के साथ व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर शेयर करके अपने अकेलेपन का एहसास करा सकते हैं और आप इन्हें जरूर पढ़ें आपको अच्छा महसूस होगा

Alone Quotes In Hindi
अहसास बदल जाते है बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है.

सबने इतना अकेला कर दिया है कि
अब अकेलापन ही अपना लगता है..

alone moon quotes in hindi
जो व्यक्ति अकेला होने पर भी जिंदगी में
आगे कदम बढ़ाते जाता है,
वह दूसरों से मीलों आगे निकल जाता है.

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।

quotes on alone life in hindi
काश कोई मेरा भी होता
जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है.

आज फिर तेरी याद आयी
जब बिन मौसम बारिश आयी.

feeling alone in a relationship quotes in hindi
आप सबसे ज़्यादा अकेले तब होते है,
जब आप किसी का साथ पाने की कोशिश में होते है।

जो लोग दिल के सच्चे होते है,
वो हमेशा अकेले होते है।

alone happy quotes in hindi
खामोशी को चुना है क्योंकि
बहुत कुछ सुना है मैंने

आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो मेरे साथ.
उसने भी हंसके कहा, और कौन है तेरे साथ…!

hindi alone quotes
अकेले रहना बहुत अच्छा है बजाय उन
लोगो के साथ मे रहना जो आपकी कद्र नही करते

दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ
कभी बच्चों की तरह
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन।

sad and alone quotes in hindi
दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है।

हो सके तो दूर रहो मुझसे,
टूटा हुआ हूँ चुभ जाऊँगा.

living alone quotes in hindi
हां नफरत है मुझे खुद से बहुत,
मुझमें सलीखें से कुछ भी नही है….

मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी शर्मिंदा हैं,
कि ये शख्स सब कुछ हार गया फिर भी जिन्दा हैं

live alone quotes in hindi
आप खुद को भी अपने लायक नहीं समझते,
तभी तो खुद को अकेला पाते है।

मैं अकेला नहीं हूँ पर
तुम्हारे बिना अकेलापन है।

leave me alone quotes in hindi
जो मेरे बिना खुश हैं
मैं उसे क्यों परेशान करू .

अकेले जीना सीख जाता है इंसान,
जब उसे पता लग जाता है की अब
साथ देने वाला कोई नही है।

best alone quotes in hindi
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते अनजाने मोड़ पर
कुछ लोग अपने बन जाते हैं मिलने की खुशी दें या न दे
मगर बिछड़ने का ग़म ज़रूर दे जाते हैं

मैने आज तक हर रिश्ते दिल से और सच्चाई से निभाये हैं।
लेकिन मिला कुछ भी नहीं आसुओ के सिवा.

alone positive quotes in hindi
वक्त बदल गया, तुम बदल गए.
मुस्कुराने की वजह बदल गयी,
पर रोने की वजह आज भी तुम ही हो

“प्यार करो तो सच्चा,
वरना अकेले ही अच्छा!
दोस्तों में उम्मीद करता हूं के हमारी पोस्ट होली शायरी इन हिंदी आपको अच्छी लगी होगी आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आप हमारे साथ बने रहे आपके लिए नई नई पोस्ट लाते रहेंगे हमारे लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद