20+ Best Tree Poetry in Hindi [With Images] Poem पेड़ पर कविता 2023

Tree poetry in Hindi: दोस्तों आप को मेरा नमस्कार पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है क्योंकि बिना पेड़ों के जीवन बेकार है बिना पेड़ों के हम दो पल जीवित भी नहीं रह सकते पेड़ों के बिना हमारा सांस लेना भी मुश्किल है इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए पेड़ों की देखभाल करनी चाहिए प्रदूषण कम करना है तो पेड़ लगाइए

HindiNow आज हम आपके लिए अपने नए लेख में लाए हैं poetry on trees in hindi, tree poem in hindi, trees poem in hindi, hindi poem tree, tree hindi poem, poem in hindi on tree, save tree poem in hindi, पेड़ पर कविता, पेड़ कविता हिंदी में जिन्हें आप अपने परिवार एवं दोस्तों को Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं पेड़ों का महत्व समझा सकते हैं हमें विश्वास है यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी

Tree poetry in Hindi (7)

Tree poetry in Hindi

पेड़ हरे-भरे ये पेड़ बड़े,
हरदम रहते ये खड़े,
बारिश में ये ‘खूब नहाते,
डाली-डाली फूल खिलाते।
तेज़ धूप से हमें बचाते,
हम छाया में इनकी सुस्ताते,
मीठे फल ये हमें खिलाते,
परोपकार का पाठ सिखाते।

Tree poetry in Hindi (6)

about tree poetry in hindi

पेड़ बचेंगे तो धरती बचेगी
जीवन बचेगा कल बचेगा
पेड़ से ही तो वर्षा होगी
नदी बचेगी जल बचेगा
जब खेतों में होगा अनाज
थालियों में भोजन बचेगा
जीवन में होगी खुशहाली
जब धरती पर पेड़ बचेगा

Tree poetry in Hindi (10)

tree kavita in hindi

पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ
, पेड़ धरा की शान है,
पेड़ो से जीवन फले फूले,
पेड़ धरती का अभिमान है ।

Tree poetry in Hindi (9)

tree poetry in hindi With Images

जंगल छाया सबको देता,
सबका दुख वो हर लेता।
पशु पक्षी को सहारा है देता,
उसके बदले कुछ ना लेता।
सबको फल खाना है देता,
सबकी भूक वो है मिटाता ।
शुद्ध वायु हम सबको देता,
दूषित वायु को बढ़ने ना देता।

Tree poetry in Hindi (8)

tree par poem in hindi

पेड़ लगाओ, पेड़ लगाओ,
हरा भरा जीवन बनाओ।
छाया ये हमको देते है.
फल ये हमको देते है ।
बाढ़ से हमको बचाते है,
प्रदुषण दूर हटाते हैं,
हम भी पेड लगाएंगे
संसार को हरा भरा बनाएंगे ।

Tree poetry in Hindi (4)

tree poem in hindi

पेड़ धरती की शान है
जीवन की मुस्कान है

पेड़ पौधों को पानी दे
जीवन की यही निशानी दे
आओ पेड़ लगाए हम
पेड़ लगाकर जग महका कर

जीवन सुखी बनाए हम
आओ पेड़ लगाएं हम !!

Tree poetry in Hindi (3)

tree par kavita in hindi

पेड़ पौधे हमारे है
यह सब सबके प्यारे है
सर्दी गर्मी सहते है
नहीं कभी कुछ कहते है
फल-मेवे बरसाते है
हम सब मिलकर खाते है
आओ इनसे प्यार करें हम
सब मिलकर हरा-भरा संसार करें।

Tree poetry in Hindi (11)

New tree poetry in hindi

पेड़ हम लगाएंगे
पेड़ हम लगाएंगे पृथ्वी का श्रृंगार बढ़ाएंगे
प्राण वायु हम बढ़ाएंगे
पेड़ों का महत्व सब को समझाएंगे
फल फूल मेवे ये बरसायेंगे
उनको हम बड़े मजे से खाएंगे
बारिश का पानी ये लाएंगे
पक्षी अपना नीड़ बनाएंगे
ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे
पृथ्वी का मान बढ़ाएंगे
-पूजा महावर

Tree poetry in Hindi (1)

tree poetry in hindi For Student

मैंने एक चिड़िया पाली..
. एक दिन वो उड़ गई
फिर मैंने एक गिलहरी पाली.
. एक दिन वो भी चली गई
फिर मैंने एक दिन एक पेड़ लगाया.
. दोनों वापिस आ गई
पेड़ लगाएँ – खुशियाँ पाएँ,

Tree poetry in Hindi

पेड़ पर कविता

अगर पेड़ भी चलते होते
कितने मजे हमारे होते ।
बाँध तने में उसके रस्सी
चाहे जहां कहीं ले जाते ।
जहां कहीं भी धूप सताती
उसके नीचे झट सुस्ताते,
जहाँ कहीं वर्षा हो जाती
उसके नीचे हम छिप जाते ।
लगती जब भी भूख अचानक
तोड़ मधुर फल उसके खाते,
आती कीचड़, बाढ़ कहीं तो
झट उसके ऊपर चढ़ जाते ।

आपको हमारी Tree poetry in Hindi पोस्ट केसी लगी अगर आपको हमारी Tree poetry in Hindi 2023 पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top