Best 90+ Teachers DAY Poetry in Hindi | शिक्षक दिवस पर कविता 2023

teachers DAY Poetry in Hindi 2023 | नमस्कार दोस्तों टीचर हमारे गुरु होते हैं जो हमें अच्छी शिक्षा देते हैं हमें इस काबिल बनाते हैं कि हम हर मुकाम को पा सके हमारे जीवन को सफल बनाते हैं गुरु ही होते हैं जो हमें सांसारिक ज्ञान देते हैं हमें हर एक शिक्षा देते हैं जिससे हम जीवन में सफल हो सके हमारी हर शरारत सहन करते हैं फिर भी दुखी नहीं होते और हमें हर चीज सिखाते हैं टीचर्स का हमेशा सम्मान करो उनका आदर करो और जहां कहीं भी मिले उन्हें प्रणाम करो

आज हम hindinow.org टीचर्स डे पर कुछ अच्छी-अच्छी कविताएं आपके साथ साझा कर रहे हैं poetry on teachers day in hindi, poem of teachers day in hindi, teachers day poem in hindi, teachers day poem in hindi, poem for teachers day in hindi, poetry for teachers day in hindi जिन्हें आप सोशल मीडिया पर अपने गुरुओं के साथ इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं

teachers Day Poetry in Hindi

teachers DAY Poetry in Hindi

हम स्कूल रोज हैं जाते
शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते,
दिल बच्चों का कोरा कागज
उस पर ज्ञान अमिट लिखवाते,
जाति-धर्म पर लड़े न कोई
करना सबसे प्रेम सिखाते,
हमें सफलता कैसे पानी
कैसे चढ़ना शिखर बताते,
सच तो ये है स्कूलों में
अच्छा इक इंसान बनाते

teachers Day Poetry in Hindi

teachers day poem in hindi lyrics

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं
जीवन क्या हैं, समझाते हैं
वही तो हमारे सच्चे गुरू कहलाते हैं
इस शिक्षक दिवस पर
सभी गुरू जनों को
कोटि-कोटि अभिनंदन

teachers Day Poetry in Hindi

teachers day par poem in hindi

शिक्षक के उद्गार
शिक्षक दिवस पर साथियों एक बात कहना चाहता हूं
जब भी धरा पर जन्म लूं, शिक्षक ही रहना चाहता।
गलियों से खेलते वर्तमान से, भविष्य के ख्वाब सजाता हूं
कोरे कागजों पर लिखकर उन्हें किताब मैं बनाता हूं।
“अ” अनपढ़ से शुरू कर “ज्ञ” ज्ञानी तक पहुँचाता हूं
घनी अंधेरी दीवारों, पर रोशनी की मुहर लगाता हूं।
माना कि केवल शिक्षक हूं, विद्यार्थी को पढ़ाता हूं
मगर चन्द्रमा तक जाने की, पहली सीढ़ी मैं बनाता हूं।
शिक्षा पर नित नए प्रयोग देख, थोड़ा विचलित हो जाता हूं
मगर हर सरकारी फरमान को बखूबी मैं निभाता हूं।
हैप्पीनेस और EMC से, विद्यार्थियों को परिचित कराता हूं
सपना देखने और उन्हें पूरा करने का,मार्ग मैं दिखाता हूं।
जो शिक्षा देता हूँ सबको, पहले आदर्श बन दिखाता हूं
त्याग देता हूं इच्छाएं बहुत सी, मगर कभी ना ये जताता हूं।
शिक्षक दिवस पर साथियों, एक बात कहना चाहता हूं
जब भी धरा पर जन्म लूं, शिक्षक ही रहना चाहता हूं।

teachers Day Poetry in Hindi

happy teachers day poem in hindi

कोरे कागज को अखबार बनाता है
गुरु को जिंदगी का हर हिसाब आता है
रंग-बिरंगे फूलों से वो संसार को
एक सुंदर बाग बनाता है
वही तो है जो तारों को भी रोशनी देकर
खुद सूरज बनकर जगमगाता है
नटखट शैतान बच्चों की लाख शैतानियां सहता है
फिर भी गुरु धैर्यवान रहता है
ज्ञान की एक एक बूंद से सिंचता है
वो अपनी फसल तभी तो शिष्य
कभी अर्जुन कभी राम बनकर परचम लहराता है.

teachers Day Poetry in Hindi

poem for teachers day in hindi

मेरे शिक्षक बहुत बेचारे
बच्चो की हरकतों के मारे है
लेकिन बहुत ही प्यारे हम
सब जा जीवन संवारे ।
अच्छे शिक्षक ये हमारे
हम सब को रोज पढ़ाते
शैतानी करने पर वो डांटते
इसलिए वो हमको भाते ।

teachers Day Poetry in Hindi

poetry for teachers day in hindi

आदर्शों की मिसाल बनकर
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल-सा खिलकर
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर
हर पल भव्य बनाता शिक्षक ।

teachers Day Poetry in Hindi

poem of teachers day in hindi

हमारी अज्ञानता की गहराई खंगाल लेते हैं।
हमारी नादानियों को समझ नई चाल देते हैं।
लाख चाहे कोई उपकार चुका नही सकता।
मन मे ज्ञान का दीपक जलाकर डाल देते हैं।
दूसरों का जीवन सरल बना जो खुश रहें।
भगवान उन्हें ही गुरु की काया में ढाल देते हैं।
बचपन से माँ बाप और बड़े होकर शिक्षक।
बस यही हैं जो नेकी कर दरिया में डाल देते हैं।

teachers Day Poetry in Hindi

जीवन का मार्ग कठिन है,
सत्य का विचार कठिन है,
पर जो हर हाल मैं सत्य सिखाये,
वही एक सफल शिक्षक कहलाये

teachers Day Poetry in Hindi

HAPPY TEACHER’S DAY
सच्ची मानवता की भावना
हमारे जीवन में शिक्षक ही भरते हैं ।
हर परिस्थिति में खुश रहना
हमें शिक्षक ही सिखाते हैं ।
हर चुनौती को स्वीकारना
शिक्षक हमें बताते हैं ।
विद्या धन का ज्ञान देकर
शिक्षक जीवन सार्थक करते हैं,
ईश्वर से बढ़कर होते शिक्षक
ये कबीर बतलाते हैं ।
जीवन में कुछ करना है तो
शिक्षक का सम्मान करें
श्रद्धा पूर्वक शीश झुकाकर
प्रतिदिन उन्हें प्रणाम करें

teachers Day Poetry in Hindi

वो कौन सा है पद,
जिसे करते है सभी प्रणाम
जिसे देता ये जहाँ सम्मान ।
जो करता है देशों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान
जिकसी छाया में मिलता ज्ञान।
वो कौन सा है पद,
जो कराये सही दिशा की पहचान।
गुरू है इस पद का नाम
मेरा सभी गुरुजनो को शत-शत प्रणाम

teachers Day Poetry in Hindi

गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे,
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई,
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट teachers DAY Poetry in Hindi कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताओ जिससे हमें प्रेरणा मिलेगी अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें जरूर बताएं और आगे भी आपके लिए ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट लाते रहेंगे धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top