Love Poetry in Hindi | दोस्तों आप को मेरा नमस्कार प्यार एक ऐसा एहसास है कि दिल की धड़कन ही इसको समझ सकती है जिसको प्यार हो जाता है वह एक अगल दुनिया में चला जाता है प्यार में कोई बंदिश नहीं होती प्यार कभी गरीबी अमीरी जात पात गोरा काला देखकर नहीं होता प्यार तो जब होता है बस दिल देखकर होता है प्यार जात-पात ऊंच-नीच से परे है प्यार जब होता है तो अलग ही एहसास होता है ना भूख लगती है ना प्यास लगती है दुनिया में प्यार के सिवा कुछ भी अच्छा नहीं लगता इंसान अपने प्रेमी की तरफ खींचा चला जाता है इसी को प्यार कहते हैं
इसी प्यार को जाहिर करने के लिए हम आज hindinow की पोस्ट में आपके लिए लाए हैं Love Poetry in Hindi, poetry in hindi on love, poetry for love in hindi, heart touching love poetry in hindi, love poetry in hindi for girlfriend लव पोयम इन हिंदी इन्हें आप अपने प्यार को खुश करने एवं इजहार करने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड को instagram, Facebook एंड सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं इश्क मिटता नहीं मिटाने से मिट जाते हैं इश्क वाले
Love Poetry in Hindi

मिलो ना कभी के तुमसे दो
बात बोल दूं, खुद से जो
कहता हूं वह राज में खोल दूं ।
यह इश्क है, मोहब्बत है
ना जाने और क्या है,
ख्यालों में, इन राहों में,
बस उनका चेहरा है ।
मिलो ना, मिलो ना के खुद को
हम अब खोते जा रहे हैं
तन्हा इन रातों में,
रफ्ता रफ्ता तेरे होते जा रहे हैं ।
poetry for love in hindi

poetry of love in hindi
तुम साथ होते हो तो
बुरा वक्त भी आसानी से कट जाता है
तुम साथ होते हो तो
तो नहीं डराती आशंकाएं
तुम साथ होते हो
तो हर मुसीबत से लड़ने की
आ जाती है हिम्मत
तुम साथ होते हो तो दो गुना हो जाता है
आत्मविश्वास सचमुच बड़ा करिश्माई है
तुम्हारा साथ
ना जाने क्या-क्या
गुजरती है
love poem in hindi

poetry love hindi
हम तुम्हें लिखते है तुम पढ़ पाओगे
क्या हर जगह तुम्हारी बातें करते हैं
तुम सुन पाओगे क्या हम कुछ कहना
चाहते हैं बिन कहें तुम समझ पाओगे
क्या हम तुम्हारे होना चाहते हैं क्या
तुम हमारा बनना चाहोगे क्या?hindi poem love

poetry in hindi on love
रूठना तो हमे भी आता हैं लेकिन मनाने कहा कोई आता हैं
घुटते रहे दर्द को पीते रहे खुद ही फिर भी खुशियाँ सबमे
बारबार बांटता हैं अकेले में खुद ही आशु बहाता हैं
रूठने का फायदा ही क्या जो दिल की कही वो
नहीं सुन पाता हैं फूल न हो तो भवरो का क्या काम
बिन बरसात मयूरी भी हो जाती उदास
कैसा सावन जिसमे ना हो बरसात
रूठना तो…
poem in hindi on love

heart touching love poetry in hindi
आज तुम रंग दो अपने रंग में कोरा हूँ
संवर जाऊँ होठों पर होंठ रख दो
कहीं प्यास से ना मर जाऊँ
चूम कर बदन को होंठो से अपने गुलाबी
कर दो, तेरे होंठो की तलब है छू कर छू मुझे
शराबी कर दो।मत चूमों गुलाब की कलियों
को जलन होती है, आहिस्ता चूमना मुझे
बदन में सिहरन होती है.
love poem in hindi for girlfriend

love poetry in hindi for girlfriend
दिल करता है तुझे देखते रहूं,
दिल करता है तू कहे मैं सुनती रहूँ,
दिल करता है तेरे क़दमों के चाप पर अपने कदम राखु,
दिल करता है तेरा हाथ पकड़ के पूरी दुनिया घुमु,
दिल करता है तेरे साथ पूरा जीवन बिता दू,
बस दिल करता है तुझे हमेशा के लिए अपना बना लू।

मैं वक़्त नहीं जो बदल जाऊँ
मैं वो शाम हूं, जो रोज़ लौट कर आऊँ
बन चुका हूं, दर्द अब मैं तेरे दिल का
जब जब सोचेगा मेरे बारे मैं
तब तब बढता जाऊँ
मुझे आम ना कर तू अपनी महफिल मे
मैं राज़ बनकर तेरे दिल मे दफन हो जाऊँ.
अकेला ना समझना तू खुद को इस जहाँ मे
मैं तेरा साया हूँ, कोई बादल नहीं
जो बरसकर लौट जाऊँ
sad poetry in hindi on love

उम्मीदें रह गयी अधूरी दिल की
हसरत नही हुई पूरी
दर्द मिला बिहासाब हमे
जर्रे जर्रे ने जो भी कहा उसने कहा
आँखों देखी देखा उसने
तकिया पकड़ सिसकना मेरा
गली-गली तेरे ही खोज मेंभटकना मेरा
लोगो के जुबान पर चर्चा तेरा-मेरा
तरसता रहा मैं तेरे लिये ऐसे
सावन तरसे जैसे बरसात बिना
बादलो का मिलना मिलकर बिछड़ना..

love poems in hindi for boyfriend
मुझे अपने हर दर्द का हमदर्द बना लो,
दिल में नहीं तो ख्यालों में बैठा लो,
सपनों में नहीं तो आंखों में सजा लो,
अपना एक सच्चा अहसास बना लो ||
मुझे कुछ इस तरह से अपना लो,
कि अपने दिल की धड़कन बना लो,
मुझे छुपा लो सारी दुनिया ऐसे,
कि अपना एक गहरा राज बना लो ||
करो मुझसे मोहब्बत इतनी,
अपनी हर एक चाहत का अंजाम बना लो,
ढक लो मुझे अपनी जुल्फों इस तरह
कि मुझे अपना संसार बना लो ।।
आप फूल बन जाओ मुझे भंवरा बना लो,
आप चांदनी बन जाओ मुझे चाँद बना लो,
रख दो अपना हाथ मेरे हाथों में इस तरह,
कि मुझे अपने जीवन का हमसफर बना लो |
love poetry in hindi for boyfriend

खामोशी से भरी आंखो में कई राज है,
झुकी है नज़रे आज इन्हें किसी का तो इंतजार है,
ख़ामोशी अब लफ्ज़ चाहते हैं, ये अपना
महबूब चाहती हैं, गिरा के आओ दूरियों की दीवार,
तो बताए किसका है इंतजार, हमें बस तुमसे है प्यार

best hindi poetry on love
एक आईना मैं सुबह शाम देखता हूं
जिसमें तुम्हें मैं अपने पास देखता हूं
दरवाजों से अब ऐतराज है मुझे
खिड़कियों से ही वो चांद देखता हूं
दिन में याद तुम्हें न जाने कितनी
बार करता हूं तुमसे ज्यादा,
अब मैं तुमसे प्यार करता हूं
बिन तुम्हारे वो खूबसूरत लम्हा बेकार है
मेरी खुशियों को तुम्हारा ही इंतजार है
अब सबकुछ मेरा तुम ही हो
फिर मार दो मुझे अगर तुम्हें इंकार है
खुद से ज्यादा तुम पर एतबार करता हूं
तुमसे ज्यादा, अब मैं तुमसे प्यार करता हूं
love poetry in hindi for her

तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है ।
बिना बात हसाती है, रुलाती है।
बड़े – बड़े ख्याब दिखलाती है ।
क्योंकि, तन्हाई में भी है बहुत सी अच्छाई ।
अपने आप से मिलबाती है ।
ज़िंदगी जीने का तरीका सिखलाती है ।
आपनो की याद दिलाती है ।
बातें जो दफ़न हो गई है
यादों की कब्र में उस से मिलबाती है ।
क्योंकि, तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है ।
ख्यालों के मजधार में डुबोती है ।
खुद पर भरोसा करना सिखलाती है ।
क्योकि तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है
love poems in hindi for him

तू इश्क़ समंदर डूबी मैं जिसके अंदर
मुझे तैर कर पार जाना नहीं डूबना है तुझमे,
मिलना है तुझमे मुझे तेरा होकर रहना है
यहीं बहना है तेरे साथ मुझे डूब कर तुझमे
उभरन है मुझे तुझ सा ही हो जाना है
जाना नहीं मुझे ओर कहीं मुझे तेरा होकर
रहना है यहीं अंदर तक भीगा दे मुझे
इश्क़ ही इश्क़ बना दे मुझे मेरा ओर
कोई ठिकाना नहीं मुझे तुझमे ठहर जाना है
यहीं मुझे तेरा होकर रहना है

New love poetry in hindi
मैंने खुद को हमेशा तन्हा पाया
डूबकर भी तुझमे, खुद को प्यासा पाया
हर वक़्त मेरी आँखो के सामने तू
फिर भी दोनों मे मिलो का फासला पाया
एक बार छूना चाहता था, तुमको करीब से
पर मेरे नसीब मे वो मंज़र कभी न आया
भूले से जब कभी आ जाता था, सामने तू
ऐसा लगता था, सुनी हवेली में किसी परिंदे
ने घर पाया उम्र बीत गयी, चाहने मे तुझको
पर तू जो एकबार गया, फिर लौट के ना आया
बसा चुका है, किसी और के साथ अपनी दुनिया
फिर भी मैंने हमेशा तुझे अपने करीब पाया
Best love poetry in hindi

हम जहां में तेरी, तस्वीर लिए फिरते हैं
उन्हीं ख्वाबों की हम, तासीर लिए फिरते हैं
कोई तो मिले इस जहां में जो तुझे जैसा
हो मुकम्मल हो मेरी इबादत या यूं कुछ ऐसा
हो जिसे देखकर हाय, नूर बरस जाए
जिसे छूकर ऐसा के कोहिनूर पिघल जाए
यही चंद हसरतों की जागीर लिए फिरते हैं
हां, हम जहां में तेरी तस्वीर लिए फिरते हैं ।
आपको हमारी love poetry in hindi पोस्ट केसी लगी अगर आपको हमारी Latest love poetry in hindi पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद.